Wednesday, 21 May 2014

शायद मेरा रास्ता खो गया है

शायद मेरा रास्ता खो गया है

शायद मेरा रास्ता खो गया है
में रास्ता नहीं भटका
मेरा रास्ता कहीं
अपनी मंज़िल से भटक गया है
सुनाथा इस रस्ते पर चलकर
बहुत से पा गये मंज़िल
पर अब पता चला कि
मंज़िल ने अपना पता बदल लिया है